नेंगटासाई में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ उदघाटन
गम्हरिया में बाबा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में स्व. बलराम सरदार एवं पुटू सरदार मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग लेंगी और फाइनल 2 दिसंबर को होगा। विजेता...
गम्हरिया।चमारू पंचायत के नूतनडीह टोला नेंगटासाई में बाबा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में स्व. बलराम सरदार एवं पुटू सरदार मेमोरियल दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को उद्घाटन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन यशपुर मुखिया पार्वती सरदार एवं चमारू मुखिया सावित्री मुदी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। दो दिनों तक चलने वाले इस फुटबॉल प्रतियोगिता में फुटबॉल प्रतिस्पर्धा के अलावा मुर्गा पाड़ा का भी आयोजन किया जाएगा। फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें भाग लेंगी। जिसका फाइनल दो दिसंबर दिन सोमवार को खेला जाएगा। टूर्नामेंट की फाइनल विजेता सहित टॉप की चार टीमों के बीच कुल 2.30 लाख रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप वितरित किया जाएगा। उद्घाटन के पश्चात दोनों मुखियाओं ने खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह का आयोजन स्थानीय खेल प्रतिभाओं के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। खेल सामाजिक समरसता बढ़ाने के साथ ही एक विकासोन्मुख समाज की बुनियाद को मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने आयोजनकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि सदैव इस प्रकार के आयोजन के लिए बतौर जनप्रतिनिधि उनका भरपूर सहयोग रहेगा। मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी सोनू सरदार, कॉमेंटेटर सोकेंद्र सोरेन, प्रकाश कुमार, क्लब के अध्यक्ष विजय महतो ऊर्फ कैलाश, रामपदो महतो, महादेव महतो, तापस महतो, रास बिहारी महतो, छुटू सरदार, रामनारायण, सदानंद, चंद्रमोहन, मंगल, अशोक, राखाल, देवनारायण आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।