ईचागढ़ में अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त
ईचागढ़ थाना क्षेत्र के गौरांगकोचा में पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त किए। ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर में कोई चालान नहीं था और आगे की कार्रवाई सीओ के प्रतिवेदन...
चांडिल, संवाददाता। ईचागढ़ थाना क्षेत्र के गौरांगकोचा में सीओ दीपक कुमार और थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध बालू लदे दो ट्रेक्टर को जब्त कर लिया।हालांकि, छापेमारी टीम को देखने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने ट्रैक्टर की जब्त कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर में कोई चालान नहीं था। सीओ के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी। इधर, ग्रामीणों ने बताया कि राजनीतिक दलों नेताओं के संरक्षण के कारण अवैध बालू माफियों की दबंगई चल रही है। आलम यह है कि दिनदहाड़े बालू के अवैध धुलाई जारी है। क्षेत्र में बालू की अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।