बच्चों पर फेंका गर्म पानी, हंगामा
कपाली के तमोलिया में सड़क पर जल जमाव से परेशान होकर रविवार को अपने स्तर से सीमेंट और बालू से सड़क पर बने जल जमाव को भर रहे बच्चों पर एक मकान की छत से गर्म पानी फेंकने पर ग्रामीणों ने काफी देर तक...
कपाली के तमोलिया में सड़क पर जल जमाव से परेशान होकर रविवार को अपने स्तर से सीमेंट और बालू से सड़क पर बने जल जमाव को भर रहे बच्चों पर एक मकान की छत से गर्म पानी फेंकने पर ग्रामीणों ने काफी देर तक हंगामा मचाया।
बढ़ते हंगामा की सूचना पर कपाली ओपी प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद एवं जिला पार्षद मधुसूदन गोराई तमोलिया पहुंचे तथा ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। ग्रामीणों का कहना था कि तमोलिया में सुरेश सिंह ने अपने दो मंजिला मकान का गंदा पानी सड़क पर निकासी कर देता है जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी होती है। पानी के निकासी होने से सड़क पर किचड़ हो गया है। जब बच्चे जल जमाव एवं किचड़ को हटाने के लिए सड़क पर सिमेंट और बालू ढालने लगा तो सुरेश सिंह के घर के छत से बच्चों पर गर्म पानी फेंका गया। जिला पार्षद मधुसूदन गोराई ने बताया कि दो माह पहले भी इसी तरह की घटना होने पर प्रशासन के कहने के बावजूद सुरेश सिंह ने इस सबंध में कोई कदम नहीं उठाया। इधर, ओपी प्रभारी ने सुरेश सिंह को एक सप्ताह के भीतर अपने मकान का जल निकासी का उचित प्रबंध करने का निर्देश दिया। जब जाकर ग्रामीण शांत हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।