चांडिल बाजार में अपराधियों ने स्टूडियो संचालक को मारी गोली, मौत
चांडिल के मुख्य बाजार स्थित कल्पना स्टूडियो में सोमवार सुबह अपराधियों ने संचालक दिलीप गोराई को गोली मार दी। परिजनों ने उन्हें टीएमएच अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की...
Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरMon, 13 Jan 2025 01:07 PM
चांडिल थाना अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित कल्पना स्टूडियो में सोमवार सुबह अपराधियों ने स्टूडियो के संचालक दिलीप गोराई को गोली मार दी। घटना के बाद आनन- फानन में परिजनों ने उन्हें टीएमएच अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। परिजनों ने बताया कि हर दिन की तरह दिलीप गोराई अपना स्टूडियो खोलने पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक सवार एक युवक स्टूडियो में फोटो खींचने के लिए घुसा था। इसी दौरान युवक ने दिलीप को गोली मार दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।