स्टूडियो संचालक को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पहले फोटो खिंचवाई बाद में मारी गोली
चांडिल के मुख्य बाजार में बदमाशों ने दिनदहाड़े 62 वर्षीय दिलीप गोराई, जो कल्पना स्टूडियो के संचालक थे, की हत्या कर दी। बदमाशों ने सिर में गोली मारी और घटना के बाद भाग गए। दिलीप को अस्पताल ले जाया गया,...
चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार(टाटा-पुरुलिया सड़क मार्ग) में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर कल्पना स्टूडियो के संचालक दिलीप गोराई( 62 वर्ष) की हत्या कर दी। बदमाशों ने संचालक की सिर पर गोली मारी। घटना सोमवार की सुबह करीब 11 बजे की है।परिजनों ने दिलीप गोराई को टीएमएच में भर्ती किया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक दो बदमाश बाइक पर सवार होकर स्टूडियों आए थे तथा घटना को अंजाम देने के बाद नीमडीह की ओर फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ अरविंद बिनहा, इंस्पेक्टर अजय कुमार तिवारी,थाना प्रभारी दिलशान बिरुआ घटनास्थल पहुंचे तथा मामले की छानबीन की। इधर, घटना के बाद मृतक दिलीप गोराई के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा को जब्त कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि अपराधी पहले स्टूडियों में फोटो खिंचवाया उसके बाद स्टूडियो संचालक की गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर दिलीप के घरवाले स्टूडियो पहुंचे तो देखा कि वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ है। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है।मृतक मूलतः बुंडू का रहने वाला था।वह काफी सालों से चांडिल मुख्य बाजार में रह रहा था।अपने पीछे पत्नी और चार संतान को छोड़ कर चला गया।इधर,इस घटना के बाद चांडिल के दुकानदारों में रोष व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।