78 लोगों की हुई आंख जांच, 20 मिले मोतियाबिन्द के मरीज
समाजसेवी विष्णुदेव गिरी के नेतृत्व में कुलुपटाँगा के मध्य विद्यालय में नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 78 लोगों की आँखों की जाँच की गई, जिनमें से 20 लोग मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए। उनका...
समाजसेवी विष्णुदेव गिरी के नेतृत्व में आज आदित्यपुर-02 के मार्ग संख्या-15 अंतर्गत मध्य विद्यालय, कुलुपटाँगा में नेत्र जाँच शिविर आहूत किाय गया। शिविर में कुल 78 महिला-पुरुषों के आँखों की जाँच की गई। जिसमें से कुल 20 को मोतियाबिन्द से पीड़ित पाया गया। चिह्नित मोतियाबिन्द पीड़ितों का ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय, तामोलिया में होगा, जिन्हें कि आगामी 16 जनवरी को वाहन के द्वारा वहाँ ले जायेगा. और ऑपरेशन के बाद उन्हें पुनः मध्य विद्यालय, कुलुपटाँगा में पहुँचा दिया जायेगा। शिविर को सफल बनाने में देवा मुखी, मौसमी मित्रा, अंबिका, दीपक कुमार, संतोष कुमार, राज कुमार, संतोष सिंह, नारायण गिरी, अंकित पाण्डेय, आलोक शुक्ला, बोयर सिंह पूर्ति का सहयोग सराहनीय रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।