Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsFormer MP Geeta Koda Welcomed in Kandra Panchayat Discusses Local Issues

कांड्रा जंक्शन में ट्रेनों के ठहराव को लेकर बैठक

गम्हरिया में पूर्व सांसद गीता कोड़ा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान समाजसेवियों ने क्षेत्र की समस्याओं, जैसे ट्रेनों के ठहराव की कमी, पर चर्चा की। डॉ. जोगेंद्र प्रसाद महतो ने कोविड-19 के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरTue, 6 May 2025 05:59 AM
share Share
Follow Us on
कांड्रा जंक्शन में ट्रेनों के ठहराव को लेकर बैठक

गम्हरिया। कांड्रा पंचायत के लाहाकोठी पहुंची पूर्व सांसद गीता कोड़ा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉक्टर जोगिंदर प्रसाद महतो, सुबोध सिंह, अंगूर महतो आदि ने गीता कोड़ा को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इस दौरान समाजसेवियों के साथ क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं और विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई। समाजसेवी डॉ.जोगेंद्र प्रसाद महतो ने पूर्व सांसद गीता कोड़ा को कोरोना काल से बंद पड़ी ट्रेनों के ठहराव की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कांड्रा स्टेशन पर पहले कई ट्रेनों का ठहराव होता था, लेकिन कोविड-19 के बाद ये सभी बंद कर दिए गए जिससे क्षेत्रीय यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रकाश राजू ने बताया कि उन्होंने 21 जनवरी 2024 को स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों के साथ आमरण अनशन किया था जिसे डीआरएम के आश्वासन पर समाप्त किया गया था। लेकिन अब तक मांगें पूरी नहीं हुई हैं। मौके पर पूर्व पूर्व सांसद गीता कोड़ा को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की गईं। इस अवसर पर गीता देवी, रानी देवी, तारा देवी, अंजू देवी, रेणु देवी, उषा देवी, माया देवी, रजनी देवी, विनीता देवी, मीणा दास, पूनम देवी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें