कांड्रा में झोपड़ीनुमा होटल में लगाई आग, सभी सामान राख
कांड्रा टोल प्लाजा के समीप एक झोपड़ीनुमा होटल में लगी आग से सबकुछ जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर दमकल के साथ पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना को लेकर होटल संचालक...
कांड्रा टोल प्लाजा के समीप एक झोपड़ीनुमा होटल में लगी आग से सबकुछ जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर दमकल के साथ पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना को लेकर होटल संचालक सावित्री मंडल ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। बालीडीह की सावित्री मंडल ने कांड्रा टोल प्लाजा के समीप झोपड़ी में चाय और खाना की दुकान चलाती थी। बुधवार शाम किसी ने होटल में आग लगा दी। आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना कांड्रा पुलिस को दी। दमकल के साथ मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाकर अन्य दुकानों तक आग फैलने से रोक दिया, लेकिन तब तक झोपड़ी सहित उसमें रखे सभी सामान जल गये। इस घटना को लेकर होटल संचालर सावित्री मंडल ने गांव के एक लड़के के ऊपर आग लगाने का आरोप लगाया है। महिला की लिखित शिकायत पर बालीडीह गांव के आरोपी को पुलिस अपनी गिरफ्त में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।