ईचागढ़ : ट्रक से टक्कर में चतरा के ट्रेलर चालक की मौत
चांडिल में रांगामाटी-सिल्ली सड़क पर ट्रेलर और ट्रक की सीधी टक्कर में 33 वर्षीय चालक याकुब अंसारी की मौत हो गई। घटना रविवार रात हुई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...
चांडिल, संवाददाता। ईचागढ़ थाना क्षेत्र के रांगामाटी-सिल्ली सड़क मार्ग के दुमटांड मोड़ के पास ट्रेलर और ट्रक के बीच सीधी टक्कर में ट्रेलर चालक 33 वर्षीय याकुब अंसारी की मौके पर मौत हो गयी। मृत चालक चतरा स्थित मयूरहंड का रहने वाला था। घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी मिलने पर सोमवार तड़के चार बजे पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रेलर चालक के शव को बाहर निकाला तथा छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने ट्रेलर व ट्रक को जब्त कर लिया है। बता दें कि इस वर्ष 13 दिन के भीतर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो चुकी है। पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ उरांव ने पुलिस प्रशासन से सड़क पर हो रही दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन से मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।