Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsFatal Accident in Chandil Keshav Singh Munda Dies After Collision Between Car and Bike

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

चांडिल में 32 बाईपास सड़क पर कार और बाइक के बीच टक्कर में गंभीर रूप से घायल केशव सिंह मुंडा की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में अन्य पांच लोग भी घायल हुए थे। मृतक के पिता ने कार चालक के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरThu, 20 Feb 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के भालुकोचा स्थित 32 बाईपास सड़क पर कार और बाइक के बीच हुए टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए 35 वर्षीय युवक केशव सिंह मुंडा का इलाज के दौरान बुधवार की सुबह टीएमएच में मौत हो गई। केशव ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पातकुम का रहने वाला था। बता दें कि भालुकोचा के पास 9 फरवरी की शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी, जिसमें केशव सिंह मुंडा समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना के बाद पातकुम में मातम पसर गया। इस सबंध में मृतक के पिता ने लापरवाही से कार चलाने की वजह से बेटे की हुई मौत के खिलाफ कार चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। बता दें कि इस वर्ष 2025 में चांडिल और चौका थाना क्षेत्र में हुए विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में 50 दिनों में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें सिर्फ फरवरी माह के 19 दिनों के भीतर छह लोगों की जान गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें