कुकड़ू : गजराज सड़क पर, वाहनों के पहिया थमे
संशोधित खबर:कुकड़ू प्रखंड के कुकड़ू-सिरूम सड़क मार्ग पर गुरूवार की शाम एक गजराज के पहुंचने के बाद सड़क से होकर गुजरने वाले वाहनों
चांडिल,संवाददाता। कुकड़ू प्रखंड के कुकड़ू-सिरूम मार्ग पर गुरुवार शाम एक गजराज के पहुंचने के बाद सड़क से होकर गुजरने वाले वाहनों के पहिये थम गये। गजराज काफी देर तक सड़क पर चहलकदमी करता रहा। इधर, चांडिल के सुखसारी एवं नीमडीह के गुंडा में कई दिनों तक डेरा जमाये 20 गजराजों का झुंड बुधवार देर शाम नीमडीह के कादला गांव पहुंच गया। झुंड में हाथी का बच्चा के रहने से वन विभाग की टीम को जंगल में भगाने में परेशानी आ रही है। गजराजों के कादला गांव में डेरा जमाने से लोगों में भय बना हुआ है। इधर, गजराजों को भगानी पहुंचे प. बंगाल की ड्राइव टीम लौट गई। अब वन विभाग लोकल टीम के भरोसे गजराज के भगाने में जुटा है। विभाग ने बताया कि हाथियों के भगाने में गांव के लोग परेशानी उत्पन्न कर रहे हैं। लाइट एवं ट्रैक्टर की अवाज से हाथी रास्ता बदल ले रहे हैं। ग्रामीणों की कार्यशैली से जंगली हाथी के व्यवहार में बदलाव आ गया है, वह चिड़चिड़ा एवं हिंसक हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।