राज्य में जल्द होगी 26 हजार शिक्षकों की बहाली : रामदास सोरेन
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि जल्द ही 26 हजार शिक्षकों की बहाली की जाएगी, जिसमें 10 हजार जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं के शिक्षक शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व सरकार द्वारा शिक्षा...

आदित्यपुर, संवाददाता। राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि जल्द 26 हजार शिक्षकों की बहाली होगी। जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं के 10 हजार शिक्षक भी बहाल किये जायेंगे।
वह रविवार को आदित्यपुर के फुटबॉल मैदान में सरना महासभा आदित्यपुर द्वारा आयोजित बाहा बोंगा त्योहार में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे थे।
मंत्री ने कहा कि भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार ने शिक्षा विभाग में जो जंग लगायी है, उस जंग को छुड़ाने का काम कर रहे हैं। राज्य सरकार 1932 खतियान आधारित स्थानीयता नीति लागू करना चाहती है इसलिए विधानसभा से पारित कर केंद्र सरकार को भेजा है। केंद्र सरकार अगर इसे पास करती है तो झारखंड में किसी भी विभाग में एक भी पद खाली नहीं रहेगा।
मंत्री ने कहा कि भाजपा के तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने 1932 आधारित स्थानीय नीति लागू की थी, जिसके विरोध में राज्य में आंदोलन हुआ और मामला कोर्ट में चला गया। लेकिन, शिक्षक बहाली को लेकर सुप्रीम कोर्ट से कुछ निर्देश मिले हैं, उसके आलोक में 26 हजार शिक्षकों की जल्द बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी।
समाज का पवित्र पर्व है बाहा : उन्होंने कहा कि बाहा पूजा आदिवासी समाज का पवित्र पर्व है। हम पूजा के बाद ही फल ग्रहण करते है। उन्होने आदिवासी समाज को बधाई दी और कहा कि आदिवासी समाज का यह पर्व इतना व्यवस्थित है कि इसके लिए न तो फोर्स और न ही मजिस्ट्रेट की जरूरत होती है। समाज के लोग पारंपरिक परिधान में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में अनुशासन में रहकर पूजा करते हैं।
पारंपरिक पूजा और नृत्य का आयोजन : कार्यक्रम में पारंपरिक गीत, संगीत और नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ आगंतुक अतिथियों ने किया। मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी व लखीचरण किस्कू आदि को झामुमो नेता डब्बा सोरेन द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नायके बाबा दीकूराम मांझी, सावना टुडू, डब्बा मांझी, हरिमोहन टुडू, सुरेंद्र सोरेन आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।