Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsDisplaced Families Demand Action at Chandil Rehabilitation Office

मांगों पर विचार नहीं तो होगा आंदोलन : मंच

116 गांव विस्थापित एकता मंच के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश साहदेव के नेतृत्व में विस्थापितों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चांडिल पुर्नवास कार्यालय पहुंचा। उन्होंने कहा कि बगैर पुनर्वास के 116 गांवों को डुबाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरTue, 18 Feb 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
मांगों पर विचार नहीं तो होगा आंदोलन : मंच

चांडिल, संवाददाता। 116 गांव विस्थापित एकता मंच के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश साहदेव के नेतृत्व में विस्थापितों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चांडिल अंचल पुर्नवास कार्यालय पहुंचा। पुर्नवास पदाधिकारी के नदारद रहने पर विस्थापितों ने नाराजगी जाहिर की। विस्थापितों ने कार्यालय में प्रभारी प्रधान लिपिक के साथ बैठक की तथा अपनी मांगों से उनको अवगत कराया। विस्थापित नेता चंद्र प्रकाश साहदेव ने कहा कि बगैर पुनर्वास के 116 गांवों को डुबाने का षडयंत्र रचा जा रहा है। स्वर्णरेखा परियोजना के पुर्नवास स्थल में विकास का काम पिछले छह माह से बंद पड़ा हुआ है। विस्थापितों की मांगों पर विचार नहीं होता है तो विस्थापित स्वर्णरेखा परियोजना के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि विस्थापितों को प्लॉट आवंटित कर उन्हें बसाया जाए, इसके बाद ही विभाग जलस्तर बढ़ाने पर विचार करें। जबतक विस्थापितों को प्लॉट आवंटन नहीं होता है, तबतक गांव को डुबाने का काम बंद करें। साहदेव ने कहा कि विभागीय मंत्री के आश्वासन के बाद भी पुर्नवास स्थल पर कोई काम नहीं हो रहा है। मौके पर अश्वस्थामा कर्मकार,प्रभाष झा,मुकूंदर महतो, कार्तिक महतो, मनसुख मांझी, मुकेश गिरी आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें