Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsDilip Gorai Murder Case Police Arrest Three Including First Wife s Son

पहली पत्नी का बेटा और उसका दोस्त समेत तीन गिरफ्तार!

सरायकेला जिले के चांडिल में कल्पना स्टूडियो के संचालक दिलीप गोराई की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने दिलीप की पहली पत्नी के बेटे राकेश गोराई समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSat, 18 Jan 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on

दिलीप हत्याकांड : चांडिल, संवाददाता।

सरायकेला जिले के चांडिल मुख्य बाजार स्थित कल्पना स्टूडियो के संचालक दिलीप गोराई हत्याकांड की तह तक पुलिस लगभग पहुंच गयी है। पुलिस ने पहली पत्नी के बेटा समेत तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अभी मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।

सूत्रों की माने तो घटना के पांचवे दिन पुलिस ने दिलीप की पहली पत्नी के बेटे राकेश गोराई उर्फ पप्पू को चांडिल के हाटटोला स्थित उसके घर से गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर जमशेदपुर के सोनारी से राकेश के रिश्तेदार व एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को चौका थाना में ले जाकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी मिली। तीनों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। मालूम हो कि सोमवार की सुबह 11 बजे स्टूडियो में घुसकर दिलीप गोराई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें