बंद पड़े अस्पताल को करें शुरू, आकाशवाणी चौक से फोरलेन सड़क निर्माण की मांग
आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों के लिए जन कल्याण मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल डीआरएम से मिला। मोर्चा अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि आदित्यपुर स्टेशन को एनएसजी 5 कैटोगरी के तहत विकसित किया जा रहा है।...
आदित्यपुर। आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों को देखने के लिए शुक्रवार को जन कल्याण मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहीं डीआरएम से आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य सुविधाओं की मांग की। मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि उनके द्वारा आदित्यपुर स्टेशन के विकास को लेकर पीआईएल दायर किया गया था। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर आदित्यपुर रेलवे स्टेशन को एनएसजी 5 कैटोगरी का रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। मोर्चा अध्यक्ष ने डीआरएम से मांग की कि स्टेशन परिसर में एक हॉस्पिटल था, जो बंद है, उसे शुरू किया जाए। इसके अलावा आकाशवाणी चौक से मुख्य मार्ग होते हुए रेलवे ओवरब्रिज टनल तक फोर लेन सड़क बनायी जाए। आदित्यपुर स्टेशन परिसर में 15 दिनों के अंदर प्रर्याप्त पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने, आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी के लोगों के लिए एक खेल का मैदान, स्टेशन पर एक एफओबी का निर्माण, स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक्सलेरेटर निर्माण की मांग की गयी। निरीक्षण के क्रम में शारदा देवी, देवांगचंद मुखी, पांडी मुखी, लीली दास, लालबाबू सरदार, फुलेश्वर साहू, सुशांत, उपेन्द्र रजक, दिवाकर झा आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।