Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsDefense Minister Sanjay Seth to Inaugurate Health Unit in Chandil

रक्षा राज्य मंत्री 21 को करेंगे हेल्थ यूनिट का उद्घाटन

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ 21 फरवरी को चांडिल आएंगे। वे चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल में नव निर्मित ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का उद्घाटन करेंगे। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरWed, 19 Feb 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
रक्षा राज्य मंत्री 21 को करेंगे हेल्थ यूनिट का उद्घाटन

चांडिल। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद संजय सेठ 21 फरवरी को चांडिल आएंगे। वे चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में नव निर्मित ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का उद्घाटन करेंगे। रक्षा राज्य मंत्री के चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल में आने को लेकर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है। मंगलवार की देर शाम तक एसडीओ विकास कुमार राय, बीडीओ तालेश्वर रविदास एवं अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एचएस शेखर ने अस्पताल का निरीक्षण किया तथा तैयारी का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जेरेडा के द्वारा चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल में लगाया गया सोलर लाइट कुछ माह के भीतर ही खराब हो गया है। बिजली गुल होते ही चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल में अंधेरा छा जाता है, जिस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, अनुमंडलीय अस्पताल परिसर पर पेयजल की काफी किल्लत है। तथा कई सालों से अनुमंडलीय अस्पताल में एक्स-रे मशीन भी बंद पड़ा है। इसके अलावे कई जांच की सुविधा अस्पताल में नहीं होने के कारण मरीजों को शहरों में निजी क्लिनिक में कराना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें