Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsCultural and Educational Program Celebrates Buddha Purnima at Sanskarodaya Academic Residential School

महात्मा बुद्ध के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन

गम्हरिया में संस्कारोदय अकादमिक रेजिडेंशियल स्कूल में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने महात्मा बुद्ध के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरTue, 13 May 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
महात्मा बुद्ध के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन

ग़म्हरिया। संस्कारोदय अकादमिक रेजिडेंशियल स्कूल ऑफ साइंस में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने महात्मा बुद्ध के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें करुणा, अहिंसा, संयम और आत्मज्ञान जैसे मूल सिद्धांतों को जीवंत रूप से दर्शाया गया। कार्यक्रम के दौरान "महात्मा बुद्ध का जीवन और शिक्षाएं" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डा. दिग्विजय भारत की ओर से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध के विचार आज भी अत्यंत प्रासंगिक हैं। हमें उनके बताए मार्गों पर चलकर समाज में शांति और सद्भाव फैलाना चाहिए।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें