सेवाभाव: अर्धसैनिक बलों के जवानों ने की छठ घाटों की सफाई
आदित्यपुर में चुनाव ड्यूटी पर आए अर्धसैनिक बलों के जवानों ने छठ घाटों की साफ-सफाई और मरम्मती का काम किया। सीआईएसएफ 565 बटालियन के जवानों ने मार्ग संख्या 7 के व्यवसायिक छठ घाट की देखभाल की। जवानों का...
आदित्यपुर। चुनाव ड्यूटी में आए अर्धसैनिक बलों के जवानों ने गुरुवार को आदित्यपुर के छठ घाटों की साफ सफाई और मरम्मती का काम किया। सीआईएसएफ 565 बटालियन के जवानों के तत्वावधान में आदित्यपुर के मार्ग संख्या 7 व्यवसायिक छठ घाट की साफ सफाई तथा रास्ते की मरम्मती का काम किया। आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार की उपस्थिति में अर्धसैनिक बलों के दो कंपनी के करीब 70 जवान इस काम में लगे थे। जवानों ने बताया कि अपने घर से दूर चुनावी ड्यूटी पर है, भले ही अपने घर में आयोजित छठ पर्व में शामिल ना हो पाए हो, लेकिन यहां छठ व्रतियों के लिए घाट की मरम्मती का काम कर छठ पर्व में अपनी महती योगदान देने की एक पहल है। इससे पूर्व निवर्तमान मेयर विनोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में यहां जेसीबी से से घाटों की पहुंच पथ की मरम्मती का काम करवाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।