अपुर पाठशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
बांग्ला भाषा एवं साहित्य की निःशुल्क शिक्षा देने वाली अपुर पाठशाला और डिवाइन एजुकेशन सेंटर में बाल दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्मानित किया...
बांग्ला भाषा एवं साहित्य की निःशुल्क शिक्षा देने वाली शिक्षण संस्थान अपुर पाठशाला व डिवाइन एजुकेशन सेंटर में बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शिक्षक जयंत कुमार बोस ने बच्चों को बाल दिवस के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि समाजसेवी सीताराम महतो ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाल उसे आत्मसात करने की अपील की। इसे सफल बनाने में विश्वनाथ घोष, जयंत कुमार बोस, नारायण जोआरदार, सागर, सौरव, अयन, विकास, साहिल, आकाश, राजीव, करण, कृष्णा आदि का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।