Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsChandil Villagers Protest Against Waste Dumping on Public Land

ग्रामीणों ने डंपिंग यार्ड बनने का किया विरोध

चांडिल, संवाददाता। चांडिल के रुगड़ी गांव के लोगों ने मौजा-रुगडी, खाता सं.-219, प्लॉट सं-126,

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरMon, 23 Dec 2024 01:11 AM
share Share
Follow Us on

चांडिल, संवाददाता। चांडिल के रुगड़ी गांव के लोगों ने मौजा-रुगडी, खाता सं.-219, प्लॉट सं-126, कुल रकवा- 5.24 एकड़ भूमि पर कचरा डंप करने के लिए एफएसटीपी कंपनी को लीज देने का विरोध किया है। इसे लेकर ग्रामीणों ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा है कि यह भूमि सार्वजनिक रूप से अनावाद बिहार सरकार की जमीन है। जिसपर वर्षों से सतनाला डैम आने-जाने का सार्वजनिक रास्ता है। फुटबॉल मैदान में करीब 65 वर्षों से सार्वजनिक रूप से फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। उक्त जमीन पर कपाली नप के डंपिंग यार्ड बनने से ग्रामीणों को परेशानी होगी तथा क्षेत्र प्रदूषित होगा। वहीं, वर्षों पुराने फुटबॉल मैदान का अस्तित्व भी खत्म हो जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में खिरोद महतो, हेमंत महतो, पंकज महतो, मुकेश महतो, बिलटू महतो, आसमान महतो, कलाचंद कुंभकार, टिंकू महतो आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें