ग्रामीणों ने डंपिंग यार्ड बनने का किया विरोध
चांडिल, संवाददाता। चांडिल के रुगड़ी गांव के लोगों ने मौजा-रुगडी, खाता सं.-219, प्लॉट सं-126,
चांडिल, संवाददाता। चांडिल के रुगड़ी गांव के लोगों ने मौजा-रुगडी, खाता सं.-219, प्लॉट सं-126, कुल रकवा- 5.24 एकड़ भूमि पर कचरा डंप करने के लिए एफएसटीपी कंपनी को लीज देने का विरोध किया है। इसे लेकर ग्रामीणों ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा है कि यह भूमि सार्वजनिक रूप से अनावाद बिहार सरकार की जमीन है। जिसपर वर्षों से सतनाला डैम आने-जाने का सार्वजनिक रास्ता है। फुटबॉल मैदान में करीब 65 वर्षों से सार्वजनिक रूप से फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। उक्त जमीन पर कपाली नप के डंपिंग यार्ड बनने से ग्रामीणों को परेशानी होगी तथा क्षेत्र प्रदूषित होगा। वहीं, वर्षों पुराने फुटबॉल मैदान का अस्तित्व भी खत्म हो जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में खिरोद महतो, हेमंत महतो, पंकज महतो, मुकेश महतो, बिलटू महतो, आसमान महतो, कलाचंद कुंभकार, टिंकू महतो आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।