Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsChandil s Vanraj Steels Shutdown Leaves Workers on Unpaid Leave Amid Maintenance

वनराज स्टील्स कंपनी में शट डाउन, कर्मियों को बगैर वेतन छुट्टी पर भेजा

चांडिल के हुमिद स्थित वनराज स्टील्स कंपनी के शट डाउन होने के बाद कामगारों को बिना वेतन के छुट्टी पर भेज दिया गया है। जिससे कंपनी में

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSat, 30 Nov 2024 01:12 AM
share Share
Follow Us on

चांडिल,संवाददाता। चांडिल के हुमिद स्थित वनराज स्टील्स कंपनी के शट डाउन होने के बाद कामगारों को वेतन के बगैर छुट्टी पर भेज दिया गया है। इससे कंपनी में कार्यरत कामगारों में संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कंपनी प्रबंधन ने कंपनी गेट पर नोटिस लगा दिया है। नोटिस में प्रबंधन ने कहा है कि कारखाने में भारी नुकसान तथा तीनों कीलन का मेंटेनेंस होने के कारण मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारियों को छोड़ बचे कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी (लीव विदाउट पे) पर जाने का फैसला लिया है। कारखाने में पूर्ण रूप से मेंटेनेंस खत्म होने एवं कारखाने को पूर्ण रूप से चालू होने पर छुट्टी पर गये सभी कर्मचारियों को बुलाया जायेगा।

प्रबंधन ने इस नोटिस की प्रतिलिपि वर्कर कमेटी, पंचग्राम विस्थापित प्रभावित समिति, बीएसआईएल, सिक्योरिटी विभाग एवं सभी संवेदक को भेज दी है। इस नोटिस के बाद करीब 80 दैनिक वेतन भोगी कामगारों के परिवार के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है।

मेंटेनेंस कार्य के कारण कंपनी में शट डाउन लिया गया है। मेंटेनेंस के बाद फिर से कामगारों को काम पर लिया जायेगा।

अरुण सोलंकी, पीआरओ, वनराज स्टील्स, हुमिद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें