दिलीप गोराई हत्याकांड को चार बदमाशों ने दिया था अंजाम, एक गिरफ्तार
चांडिल के कल्पना स्टूडियो के संचालक दिलीप गोराई की हत्या चार बदमाशों ने की। सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाशों की पहचान हुई है। पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है और अन्य संदिग्धों से पूछताछ कर रही...
चांडिल, संवाददाता। जिले के चांडिल मुख्य बाजार स्थित कल्पना स्टूडियो के संचालक दिलीप गोराई हत्याकांड को चार बदमाशों ने अंजाम दिया था। चार बदमाशों में दो की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी है। चार बदमाशों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पर अभी कुछ भी बोलने से बच रही है। इधर, सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने बताया कि दो बाइक पर चार बदमाश आये थे। एक बाइक पर दो बदमाश रेकी कर रहे थे तथा दूसरी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। मालूम हो कि सोमवार सुबह 11 बजे स्टूडियो में फोटो खिंचवाने के बाद अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस ने मंगलवार को दिलीप गोराई के घर जाकर पूछताछ की और स्टूडियो में छानबीन की। पुलिस ने चांडिल मुख्य बाजार स्थित आधा दर्जन से ज्यादा घरों एवं दुकानों के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। चांडिल थाना प्रभारी दिलशान बिरुआ के अनुसार पुलिस जल्द हत्याकांड का खुलासा करेगी।
पुलिस ने आधा दर्जन लोगों से की पूछताछ: हत्याकांड में पुलिस ने संदेह के आधार पर आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने घटना में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस दिलीप के कैमरा में मौजूद अंतिम खींचे गयी फोटो वाले युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।
हत्यारों को ढूंढ रही है चार थानों की पुलिस : हत्याकांड के खुलासे के लिए पांच थानों की पुलिस लगी है। एसडीपीओ अरविंद बिन्हा, इंस्पेक्टर अजय कुमार तिवारी, चांडिल थाना प्रभारी, नीमडीह थाना प्रभारी संतन तिवारी, ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे, तिरुलडीह थाना प्रभारी आलम चंद्र महतो एवं कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार भी लगे हुए है। मंगलवार को एसडीपीओ चांडिल थाना में हत्याकांड का अपडेट लेते रहे।
पुलिस ने खंगाले आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे : नीमडीह थाना प्रभारी संतन तिवारी ने चांडिल मुख्य बाजार स्थित आधा दर्जन से ज्यादा घरों एवं दुकानों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सूत्रों की माने तो पुलिस रिश्तेदारों के साथ संबंध एवं व्यवसाय को जोड़कर अनुसंधान कर रही है। पुलिस अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए बुंडू एवं जमशेदपुर में भी हत्याकांड से जुड़े तार को टटोलेगी। पुलिस मंगलवार को दिलीप गोराई के घर जाकर मामले की छानबीन की। इधर, व्यवसायियों ने बताया कि चांडिल बाजार में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने की यह पहली घटना है।
शव पहुंचते ही गमगीन हुआ चांडिल बाजार : दिलीप गोराई का शव पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार सुबह करीब 10 बजे चांडिल बाजार स्थित घर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। चांडिल बामनी नदी घाट स्थित मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया गया।बेटा रोहित ने मुखाग्नि दी। शव यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। सोमवार देर शाम सरायकेला सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।