चांडिल अनुमंडल अस्पताल को मिला अल्ट्रासाउंड मशीन, मंत्री संजय सेठ ने किया उदघाटन
चांडिल अनुमंडल अस्पताल को अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा मिली है। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और विधायक सविता महतो ने इसका उद्घाटन किया। इससे गर्भवती महिलाओं की जांच में सुविधा होगी। मंत्री ने...
चांडिल। चांडिल अनुमंडल अस्पताल को अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा मिली। सीएसआर के तहत क्रॉस लिमिटेड के द्वारा 18 लाख की लागत से अल्ट्रासाउंड मशीन लगाया गया। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ एवं विधायक सविता महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला भी मौजूद थे। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि अल्ट्रासाउंड मशीन के लगने से विशेष कर गर्भवती महिलाओं की जांच में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि रांची लोकसभा को फैटी लीवर से मुक्त किया जाएगा इसके लिए डॉक्टर सरीन रांची आएंगे तथा स्वास्थ्य सहिया को ट्रेनिंग देंगे। मंत्री ने कहा कि वे रांची लोकसभा में एक-एक करोड़ के चार बस देंगे जिसमें 70 लाख रुपया के मशीन लगा होगा जो लोगों की लीवर की जांच करेगी।संजय सेठ ने कहा कि केंद्र सरकार पर्यटन के विकास के लिए कृत संकल्प है परंतु राज्य सरकार सहयोग नहीं कर रही है। इस मौके पर विधायक सविता महतो ने कहा चांडिल अनुमंडल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगने से मरीज को सहूलियत होगी उन्होंने कहा कि जल्द ही चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल का नया भवन बनकर तैयार हो जाएगा। इस मौके पर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा की हमारा प्रयास होगा की चांडिल अनुमंडल अस्पताल में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रारंभ हो इस मौके पर एसडीओ कुमार रजत, सिविल सर्जन डॉक्टर अजय कुमार सिन्हा,एलआरडीसी विकास कुमार राय,प्रमुख रामकृष्ण महतो, क्रॉस लिमिटेड के चेयरमैन सुधीर राय, डायरेक्टर कुणाल राय, अनीता राय आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।