Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsChandil Faces Water Supply Crisis Delays in Drinking Water Project

10 दिनों से पेयजलापूर्ति ठप, लोग परेशान

चांडिल में गर्मी के कारण शुद्ध पेयजल की कमी हो सकती है। 14 करोड़ की लागत से बनी योजना अब तक सही से लागू नहीं हो पाई है। कई क्षेत्रों में पाइपलाइन न होने के कारण लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। पीएचईडी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरWed, 19 Feb 2025 03:48 AM
share Share
Follow Us on
10 दिनों से पेयजलापूर्ति ठप, लोग परेशान

चांडिल, संवाददाता। विभाग की उदासीनता के कारण इस वर्ष भी गर्मी में काफी लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा से वंचित रहना पड़ सकता है। चांडिल पुनर्गठन योजना के तहत पीएचईडी द्वारा 14 करोड़ की लागत से बनी यह योजना अबतक सही रूप से धरातल पर नहीं उतर सका है। योजना से रूचाप, एवं रसुनिया पंचायत के फिलहाल करीब साढ़े तीन हजार घरों में शुद्ध पेयजलापूर्ति शुरू करने की है। लेकिन, विभागीय लापरवाही एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की शिथिल रवैया के कारण इस गर्मी में लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए तरसना पड़ सकता है। वर्ष 2019 में इस योजना की आधारशीला रखी गयी थी, जो वर्ष 2020 में पूरी हो जानी चाहिए थी। कोरोना के कारण इस योजना के लक्ष्य को बढ़ाकर वर्ष 2021 कर दिया गया। लेकिन, वर्ष 2025 शुरू हो गए परंतु, भालुकोचा,रावतारा,आर्दश कॉलोनी के अलावे कई ईलाकों में अभी तक पाईप लाईन नहीं बिछी है। जहां,पाईप लाईन बिछी भी है वहां करीब 10 दिनों से पेयजलापूर्ति ठप है। इस सबंध में पीएचईडी कनीय अभियंता अमन भारती ने बताया कि डैम स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं मोटर में खराबी होने के कारण पेयजलापूर्ति ठप है। अगले तीन-चार दिनों में पेयजल सुचारू रूप से मिलने लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें