Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsChandil Electric Department to Replace Bare Wires with Covered Cables for Safety
चांडिल बाजार एवं कपाली में लगेगा केबुल तार
विद्युत विभाग के द्वारा चांडिल मुख्य बाजार,डैम रोड एवं कपाली क्षेत्र में नंगे तार को बदलकर कवर तार (केबुल तार) केबुल तार लगाया जायेगा
Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSat, 30 Nov 2024 01:19 AM
चांडिल,संवाददाता। विद्युत विभाग के द्वारा चांडिल मुख्य बाजार, डैम रोड एवं कपाली क्षेत्र में नंगे तार को बदलकर कवर तार (केबुल तार) लगाया जायेगा। इसके लिए बिजली विभाग ने तैयारी शुरू करते हुए सर्वे शुरू कर दिया है। विद्युत सहायक अभियंता लालजी महतो ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिसंबर के अंत में जर्जर व नंगे तार को बदलकर केबुल लगाने का काम शुरू किया जायेगा। इसके अलावा झुग्गी-झोपड़ी एवं अन्य बस्तियों में बिजली खंभे लगाने का काम किया जायेगा। आने वाले समय में क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।