Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरChandil Dam Water Level Reaches 182 Meters Villages Flooded

चांडिल डैम का जलस्तर 182 मीटर पर पहुंचा, खोले गए आठ फाटक, आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में घुसा डैम का पानी

चांडिल में लगातार बारिश के कारण डैम का जलस्तर सोमवार को 182 मीटर पर पहुंच गया। इसके चलते चार फाटक खोले गए और आठ फाटक खुल गए। इचागढ़, कुकड़ू और नीमड़ीह प्रखंड के गांवों में पानी घुसने से लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरMon, 16 Sep 2024 01:25 PM
share Share

चांडिल। पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण चांडिल डैम का जलस्तर सोमवार की सुबह 182 मीटर पर पहुंच गया। जिसके बाद डैम के चार और फाटक को खोल दिया गया। इस वर्ष डैम का जलस्तर पहली बार 182 मीटर पर पहुंचा है। दोपहर एक बजे तक चांडिल डैम के 13 फाटक में से आठ फाटक खुले हुए थे। जिसमें सात फाटक एक-एक मीटर एवं एक फाटक आधा मीटर तक खुला हुआ है। इधर, चांडिल डैम में जलस्तर बढ़ने के बाद इचागढ़, कुकड़ू एवं नीमड़ीह प्रखंड के करीब आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में डैम का पानी घुस गया। जिससे लोगों के आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।गांव में पानी के घुसने के बाद कई विस्थापित एल परिवार सुरक्षित जगहों पर जाना शुरू कर दिया है। इधर, लगातार हो रही बारिश के कारण चांडिल की लाइफ लाइन मानी जाने वाली बामनी नदी भी पूरे उफान पर आ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें