चांडिल डैम में बच्चों के लिए सफारी की शुरुआत
चांडिल डैम में बच्चों के मनोरंजन के लिए जंगल सफारी की शुरुआत की गई। यह उद्घाटन नारायण गोप और मानिक सिंह सरदार द्वारा किया गया। समिति की ओर से यह सफारी शुरू की गई है और 30 नवम्बर को इसकी समय सीमा और...
चांडिल। चांडिल डैम स्थित नौका विहार स्थल में बच्चों के मनोरंजन के लिए शनिवार से जंगल सफारी का शुरुआत हुई। चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति के अध्यक्ष नारायण गोप एवं चुआड़ सेना के अध्यक्ष मानिक सिंह सरदार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। नारायण गोप ने बताया कि समिति की ओर से बच्चों के मनोरंजन के लिए जंगल सफारी की शुरूआत की गई है। 30 नवम्बर को होने वाली बैठक में सफारी की समय सीमा एवं शुल्क को तय किया जाएगा। इस मौके पर विनय मुर्मू, बुद्धेश्वर टुडू, पशुपति सरदार, ईश्वर गोप,कालू अंसारी,भजन गोप, किरण वीर आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।