Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsBusiness Meeting on Security and Traffic Management Held at Kandra Police Station

व्यवसायियों से कानून व्यवस्था में सहयोग की अपील

गम्हरिया में कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू की अध्यक्षता में व्यवसायियों की बैठक हुई। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक और अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने व्यवसायियों से पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरFri, 21 Feb 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
व्यवसायियों से कानून व्यवस्था में सहयोग की अपील

गम्हरिया, संवाददाता। कांड्रा थाना परिसर में गुरुवार को थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू की अध्यक्षता में क्षेत्र के व्यवसायियों की बैठक हुई। इसमें थाना प्रभारी ने व्यवसायियों के साथ क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं समेत सुरक्षा व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर पर चर्चा की। थाना प्रभारी ने कहा कि ट्रैफिक, कानून व्यवस्था में सभी व्यवसायी पुलिस का सहयोग करें। दुकानों के आगे निर्धारित सीमा से अधिक सामान न रखें। बाजार में जाम की स्थिति न बनने दें। पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा व सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों व नशा बेचने का अवैध धंधा करने वालों के बारे में भी पुलिस को सूचना दें। बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने आदि के मुद्दों पर चर्चा की गई। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी व्यापारियों को दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की गई। बैठक में मुख्य रूप से कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया होना सिंह मुंडा, सुबोध सिंह, गोपाल बर्मन, निर्मल बर्मन, जितेन बर्मन, संजय महांती, मनोज साव, सुजेन हांसदा, नरेश वार्ष्णेय, राजेश गुप्ता, शेखर वार्ष्णेय, रंजीत कुमर, प्रेम चंद्र गिरी, राहुल गुप्ता समेत काफी संख्या में व्यवसायी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें