गैराज में मजदूरी कर रहे चार नाबालिग को छुड़ाया
गम्हरिया में बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें चार नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया। गैराज मालिकों को बाल मजदूरी के लिए दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई। बच्चों को उनके परिजनों को सौंपकर...

गम्हरिया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर डालसा सचिव मो तौसीफ मेराज के नेतृत्व में शनिवार को बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसमें पैरा लीगल वॉलिंटियर्स, सीडब्ल्यू एवं युवा संस्था के सदस्य शामिल हुए। इसके तहत गम्हरिया में गैराज में मजदूरी कर रहे चार नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया। साथ ही गैराज मालिकों को बाल मजदूरी करवाने पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई। चारों बच्चों को उनके परिजनों को बुलाकर सौंप उन्हें शिक्षा प्राप्त करने के लिए निकट के सरकारी विद्यालयों में दाखिला लेने की अपील की गई। पैरा लीगल वालंटियर बिट्टू प्रजापति ने बताया की क्षेत्र भर से बाल मजदूरी की शिकायतें मिल रही है। इसे लेकर व्यवहार न्यायालय काफी सख्त है। अभियान में पीएलबी पैरा लीगल वालंटियर बिट्टू प्रजापति,जुझार सोरेन, वीणा रानी महतो, सुकरंजन कुमार, मुकेश कुमार पांडे समीर कुमार महतो आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।