शंभू लोहार हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल चोरी को लेकर हुआ था विवाद
आदित्यपुर में शनिवार को धोबोडूंगरी बनतानगर में शंभू लोहार की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक ने आरोपी का मोबाइल चुराया था, जिसके कारण विवाद हुआ। विवाद के दौरान पत्थर...
आदित्यपुर। शनिवार को धोबोडूंगरी बनतानगर में हुए शंभू लोहार हत्याकांड मामले में आरआईटी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आर आई टी थाना में मामले का उद्भेदन करते हुए एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि मृतक ने आरोपी बागबेड़ा का रहनेवाला वर्तमान में बनता नगर पेयजल कालोनी में रह रहा धर्मेंद्र बास्के का मोबाइल चोरी कर लिया था। इसी को लेकर धर्मेंद्र बास्के से मृतक का शुक्रवार की रात विवाद हुआ था। जब मोबाइल मांगने आया था तो दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद पत्थर से कुचकर शंभू की हत्या कर दी। एसडीपीओ ने बताया कि शुक्रवार रात मृतक और आरोपी अन्य आरोपी राहुल कालिंदी के घर पहले शराब पिया था। वहीं से मृतक आरोपी का मोबाइल चोरी कर लिया। विवाद के बाद पत्थर से कुचकर हत्या कर फरार हो गए। शनिवार की सुबह एक शव पड़े होने की सूचना आरआईटी पुलिस को मिली। आरोपी की पहचान बनता नगर निवासी 35 साल के शंभू लोहार के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। इसी क्रम में इस कांड में शामिल राहुल कालिंदी तथा धमेन्द्र बास्के को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतक का खून लगा शर्ट व टोपी, घटनास्थल पर गिरा हुआ प्राथ० अभियुक्त धर्मेन्द्र बास्के का मोबाईल फोन , मोटरसाईकिल, खून लगा जैकेट तथा पत्थर बरामद किया गया। छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह के अलावा सब इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह मुण्डा, संजीत कुमार, राज कुमार साहा, चन्दन कुमार, उमा शंकर सिंह आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।