Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsAdityapur RPF Busts Illegal Scrap Operation Four Arrested for Railway Theft

ढाई टन रेलवे के चोरी के स्क्रैप के साथ चार गिरफ्तार

आदित्यपुर आरपीएफ ने शनिवार को सुंदरनगर और जेम्को में छापेमारी कर रेलवे से चोरी किया गया ढाई टन स्क्रैप बरामद किया। चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें चालक शंकर साहू और जेम्को के रवि मुंडा शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 12 Jan 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on

आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर आरपीएफ ने शनिवार को सुंदरनगर और जेम्को में अवैध स्क्रैप टाल में छापेमारी कर रेलवे का चोरी किया गया ढाई टन स्क्रैप के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

आदित्यपुर आरपीएफ प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना थी कि रेलवे से चोरी किये गये स्क्रैप को जेम्को स्थित शंकर यादव के टाल से सुंदरनगर स्थित टाल में डिस्पोजल के लिए भेजा गया है। उनके नेतृत्व में छापेमारी की गयी। इस दौरान एक मालवाहक गाड़ी में लोडेड ढाई टन स्क्रैप के साथ गाड़ी के चालक मानगो निवासी शंकर साहू,  जेम्को के रवि मुंडा तथा सुंदरनगर टाल के मुंशी दीनानाथ झा को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद गिरफ्तार चालक और सहयोगी से पूछताछ की गयी तो पता चला कि जेम्को स्थित टाल संचालक अशोक यादव के टाल से माल लोडकर लाया गया था। आरपीएफ ने वहां छापेमारी कर उस टाल के मुंशी राजन सिंह तथा मीठू नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के उपरांत आदित्यपुर आरपीएफ थाना में जेम्को टाल संचालक अशोक यादव, सुंदर नगर टाल संचालक राजेंद्र सिंह और राजेंद्र खटिक पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है।    

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें