Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsAdityapur Police Uncover Active Thief Gang Arrest 12 Members

औद्योगिक क्षेत्र में सक्रिय चोरों का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक साथ 12 गिरफ्तार, बना गिरफ्तारी का रिकार्ड

आदित्यपुर पुलिस ने एक सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इन चोरों पर विभिन्न कंपनियों से मोटर पंप और अन्य सामान चोरी करने का आरोप है। पुलिस ने चोरी हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरThu, 16 Jan 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on

आदित्यपुर। आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में सक्रिय चोरों एक सक्रिय गिरोह को आदित्यपुर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस गिरोह के 12 सदस्यों को एक साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। एक साथ 12 चोर को गिरफ्तार कर जिला पुलिस ने एकबार फिर रिकॉर्ड स्थापित कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बीते 12 जनवरी और 13 जनवरी को कमसा स्टील नामक कंपनी में 08 लाख रुपये का 15 पीस मोटर पम्प चोरी की शिकायत प्राप्त हुई। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद पुलिस ने कांड में संलिप्त सभी अज्ञात चोर को गिरप्तार किया। पुलिस ने चोरी गये सभी मोटर को कटे हुए स्थिति में आदित्यपुर श्रीडुंगरी स्थित नन्द किशोर भारती के टाल से बरामद कर लिया। वहीं एक और मामला जिसमें लॉजिस्टिक प्लांट से 86 हजार का लोहे का बीम एंगल के साथ मनोज मोदी नामक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी का लोहा बरामद किया गया। तीसरे कांड में प्रिफेब्स बिहार प्रालि0 कम्पनी में मोटर एबं अन्य सामानों की चोरी करने के आरोप में कांड दर्ज किया गया था। कांड के अनुसधान में अप्राथमिकी अभियुक्त सूरज बोदरा उर्फ. तिरुप बारला ‘उर्फ गोमया बारला को गिरफ्तार किया गया। तथा इनक निशानदेही पर चोरी गये सामानों की बरामदगी की गयी। इन तीनों कांड के कुल 12 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में मांझी टोला का रहनेवाला नंदकिशोर भारती, गम्हरिया बगानपाडा का रहनेवाला सुकरू मुखी, शेरू मुखी, सुमित मुखी, आकाश सिंह, विकास यादव, संजय राम, अनतो प्रधान, सरायकेला धातकीडीह का रहनेवाला मनोज मोदी, शिवनारायणपुर का रहनेवाला सूरज बोदरा, पोटका बुरूडीह का रहनेवाला बीर सिंह बारला तथा शिवनारायणपुर का रहनेवाला ए बारला शामिल है। छापामारी में एसडीपीओ समीर सवैया, थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, दारोगा रविकान्त पराशर, अनिता सोरेन, संतोष कुमार सेन, राजीव कुमार, आनन्द एक्का, नितीश कुमार पाण्डेय, राघवेन्द कुमार सिंह आदि शामिल थे।

बना रही जिला पुलिस रिकॉर्ड

सरायकेला पुलिस एसपी मुकेश कुमार लूणायत के नेतृत्व में सिलसिलेवार घटित कांडों के उद्भेदन और गिरफ्तारी तथा बरामदगी का रिकार्ड बना रही है। एक साथ 12 चोर पहली बार जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा, इससे पूर्व 70 से अधिक मोटरसाइकिल बरामदगी तथा अफीम की खेती को नष्ट करने का रिकार्ड बना चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें