मांझी टोला बस्ती निर्मल नगर में निगम ने बांटे डस्टबिन
आदित्यपुर में नगर निगम की टीम ने मांझी टोला बस्ती में 88 घरों में कचरा अलग रखने के लिए 2-2 डस्टबिन वितरित किए। लोगों को गंदगी से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। बस्ती के लोग अब डस्टबिन का उपयोग कर कचरा...
आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझी टोला बस्ती, निर्मल नगर (वार्ड-15) में नगर निगम की टीम द्वारा डस्टबिन का वितरण किया गया। साथ ही आसपास फैल रही गंदगी और उससे बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। बस्ती के कुल 88 घरों में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखने के लिए 2-2 डस्टबिन दिये गये। बस्ती के लोग अब प्राप्त डस्टबिन का उपयोग कर अपने घर की गंदगी को कचरा उठाव वाहन को उपलब्ध करायेंगे। इसके एवज में उन्हें नगर निगम द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि को प्रति माह 50 रुपये के शुल्क का भुगतान भी करना होगा। इसका उद्देश्य आस-पास फैल रही गंदगी को खत्म कर आम लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना है। मालूम हो कि बस्ती में 100 से ज्यादा परिवार निवास करते हैं, जहां गंदगी का अंबार लगा रहता है। इस अवसर पर टीम मेंसिटी मैनेजर रवि कुमार, सुपरवाइजर अमन कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।