फ्रंटलाइन वर्करों को हर माह मिलेगा सम्मान : डीसी
आदित्यपुर में गम्हरिया प्रखंड के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि हर महीने फ्रंटलाइन वर्करों को सम्मानित किया जाएगा।...

आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में सोमवार को गम्हरिया प्रखंड के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन और पीएम पुरस्कार मिलने के अवसर पर फ्रंटलाइन वर्कर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बातौर मुख्य अतिथि उपायुक्त रविशंकर शुक्ला शामिल हुए। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि हर महीने फ्रंटलाइन वर्करों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि हमें जो सम्मान मिला है उसे आगे भी बरकरार रखा जाए। उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को धन्यवाद प्रेषित करना तथा उनके अनुभव से अवगत होकर सुझाव आमंत्रित करना है।
उपायुक्त ने कहा कि देश के 500 आकांक्षी प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त करना गौरव का क्षण है। इसे बरकरार रखने के लिए सभी पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि को एकजुट होकर कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा की गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा लोगों को सुगमतापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध हो इस निमित्त पंचायत स्तर पर कार्य करने वाले सभी सेविका, स्वास्थ्य सहिया, एएनएम, जलसाहिया दीदी एवं अन्य वैसे सभी पदाधिकारी और कर्मी क्षेत्र भ्रमण के क्रम में पाए जाने वाली समस्याओं का समाधान के लिए अपने अधीनस्थ पदाधिकारी या प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को सूचना दें ताकि समस्याओं का त्वरित निष्पादन हो सकें। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जलसहिया, एएनएम, स्वास्थ्य सहिया, सीएचओ, पंचायत सचिव, मुखिया व अन्य फ्रंटलाइन वर्केरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, गम्हरिया अंचलाधिकारी कुमार अरविंद बेदिया, सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुब्रत महतो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नंदन उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्यकर्मी, पंचायत प्रतिनिधि और सरकारी कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।