मालिकाना हक की मांग को लेकर आवास बोर्ड कार्यालय पहुंचे ईडब्ल्यूएस के लोग, हायर परचेज के तहत आवंटन की मांग
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 29 में ईडब्ल्यूएस मकान के निवासियों ने भाजपा जिला मंत्री मनोज तिवारी के नेतृत्व में झारखंड राज्य आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने हायर...
आदित्यपुर। आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 29 अंतर्गत ईडब्ल्यूएस मकान के लोग भाजपा जिला मंत्री मनोज तिवारी के नेतृत्व में गुरुवार को झारखंड राज्य आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। जिसमे ईडब्ल्यूएस का हायर परचेज के माध्यम से मालिकाना हक की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने कहा की जिस तरह से एस टाइप तथा आई टाइप को हायर परचेज के तहत वहां के लोगो को मालिकाना हक दिया गया है, उसी तरह ईडब्ल्यूएस मकान में रहनेवाले लोगो को मकान उनके नाम पर आवंटित कर दिया जाए। यहां के लोग बीते 1983 से अबतक किराया जमा कर यहां रह रहे है। जबकि एस टाइप और आई टाइप के लोग भी पहले किराया देकर वहां रहते थे। जिसे सरकार द्वारा हायर परचेज स्कीम के तहत मकान उन्हे दे दिया गया। ईडब्ल्यूएस फ्लैट के निवासी भी आज झारखंड सरकार से एस टाइप और आई टाइप के तर्ज पर हायर परचेस सिस्टम लाकर उनके नाम मकान हो इसकी उम्मीद लगाए हुए है, लेकिन ईडब्ल्यूएस के लोगो के साथ अबतक इंसाफ नहीं। हुआ है। रमेश हांसदा, संतोष सिंह, रंजन सिंह, पंकज सिंह, प्रेम कुमार समेत काफी संख्या में ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।