गम्हरिया में 611 लोगों को लगा कोविड टीका

कोविड-19 वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रखंड के कुल 21 में से सात पंचायतों में रविवार को 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरTue, 6 April 2021 07:03 PM
share Share

कोविड-19 वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रखंड के कुल 21 में से सात पंचायतों में रविवार को 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। इन पंचायतों में टीकाकरण का यह कार्यक्रम सोमवार को भी जारी रहा। दूसरे चरण में 5 अप्रैल को कांड्रा, डुमरा, बुरुडीह, रापचा, जगन्नाथपुर, छोटा गम्हरिया और कालिकापुर पंचायत में टीकाकरण किया गया निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी वैक्सीन सेंटरों में डॉक्टर, सुपरवाइजर, पंचायत सेवक, एएनएम एवं आंगनबाड़ी सेविका को प्रतिनियुक्त किया गया था। बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा ने कई केंद्रों का औचक निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिए। सीएससी प्रभारी डॉ. प्रमिला कुमारी ने बताया कि सोमवार को सातों पंचायत में कुल 611 लोगों को टीकाकरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें