Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur News16 Criminals Arrested in Night Operation Under SP Mukesh Kumar Lunaayat s Directive

जिले भर में चला रात्रि समकालीन अभियान, 16 अभियुक्त धराएं

आदित्यपुर में एसपी मुकेश कुमार लूणायत के निर्देश पर रात में अभियान चलाया गया। जिसमें 16 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारियों में एनडीपीएस एक्ट, पॉक्सो, और आर्म्स एक्ट के तहत अपराधी शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरThu, 23 Jan 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
जिले भर में चला रात्रि समकालीन अभियान, 16 अभियुक्त धराएं

आदित्यपुर। एसपी मुकेश कुमार लूणायत के निर्देश पर बीती रात जिला अंतर्गत विभिन्न थानों में दर्ज कांडों के अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर रात्रि समकालीन अभियान (एस ड्राइव) चलाया गया। जिसमें जिला भर से 16 वारंटी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में एनडीपीएस एक्ट, पॉक्सो, आर्म्स एक्ट समेत अन्य कांडों के वारंटी की धड़ पकड़ को लेकर यह अभियान चलाया गया था। गिरफ्तार आरोपियों में ग़म्हरिया थाना पुलिस ने विकास हेंब्रम को गिरफ्तार किया। आरआईटी पुलिस ने विकास पासवान को पकड़ा। इसके अलावा दिलीप महतो, फारेन महतो, जय प्रकाश सिंह, बारूद मंडल, सुफी नजम, मो० हसीम अंसारी, मो० शमशेर अली उर्फ लाडला, शाहजहों अंसारी उर्फ विक्की उर्फ गब्बर, आकाश मुखी, विकास जोगी, गोलू कुमार सिंह, आदर्श कुमार, विकास राय आदि शामिल थे।

आदित्यपुर से छह और कपाली से चार गिरफ्तार

रात्रि समकालीन छापामारी अभियान के सबसे ज्यादा आदित्यपुर थाना क्षेत्र से छह की गिरफ्तारी हुई जबकि कपाली से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

बीती रात विभिन्न कांडों के वारंटियों के खिलाफ जिले भर में अभियान चलाया गया था, जिसके 16 अभियुक्त गिरफ्तार हुए है। सभी को न्यायालय अग्रसारित किया गया, जहां से इन्हें जेल भेजा गया: मुकेश कुमार लूणायत, एसपी, सरायकेला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें