Hindi Newsझारखंड न्यूज़A moving car caught fire in Jamshedpur, explosion occurred due to cylinder burst, driver burnt to death

जमशेदपुर में चलती कार में लगी आग, सिलेंडर फटने से हुआ धमाका; ड्राइवर की जलकर हुई मौत

हैरान करने वाली बात यह थी कि इस दौरान चालक कार में मौजूद था। आग की चपेट में आने के चलते ड्राइवर गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाया और हादसे में मौत हो गई।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 4 May 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
जमशेदपुर में चलती कार में लगी आग, सिलेंडर फटने से हुआ धमाका; ड्राइवर की जलकर हुई मौत

झारखंड के जमशेदपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के मरीन ड्राइव रोड पर चलती कार में अचानक आग लग गई और कार धू-धू कर जलने लगी। हैरान करने वाली बात यह थी कि इस दौरान चालक कार में मौजूद था। आग की चपेट में आने के चलते ड्राइवर गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाया और हादसे में मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक कार में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से इतना दर्दनाक हादसा हुआ है। विस्फोट के चलते कार सवार ड्राइवर की मौत हो गई। आग इतनी भयानक थी कि कार चालक के शरीर को पहचानना मुश्किल हो गया था। हालांकि पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर चालक की पहचान की। मृतक की पहचान विजया हैरिटेज फेज संख्या 6 निवासी सुनील अग्रवाल के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतक सीमेंट का व्यापार करता है।

बताया गया है कि सुनील अग्रवाल अपनी कार में सिलेंडर रखकर कहीं ले जा रहा था। तभी कार में अचानक विस्फोट हुआ और पूरी कार आग का गोला बन गई। हादसे के बाद पूरी सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आनन-फानन में आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें