Hindi Newsझारखंड न्यूज़5 trains will be cancelled in jharkhand due to Maintenance

कल रद्द रहेंगी झारखंड के इस रूट की 5 लोकल ट्रेनें, रेलवे ने बताई वजह; देखें लिस्ट

  • झारखंड में रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। रेलवे ने बताया कि टाटानगर-आदित्यपुर लाइन पर मेंटेनेंस के काम के चलते 23 नवंबर को 5 लोकल ट्रेनों परिचालन बंद रहेगा।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीFri, 22 Nov 2024 09:34 AM
share Share

झारखंड में रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। टाटानगर-आदित्यपुर स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण पांच लोकल ट्रेनों का परिचालन 23 नवंबर को रद्द रहेगा। इस दौरान रेलवे जुगसलाई क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज पर गार्डर और एंगल चढ़ाएगा।

रेलवे के अनुसार, टाटानगर से अप-डाउन में टाटानगर-गुवा, टाटानगर-हटिया, टाटानगर-बड़बिल, टाटानगर-बरकाकाना और झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। वहीं, धनबाद-टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को आदित्यपुर एवं आसनसोल-टाटानगर एक्सप्रेस को पुरुलिया स्टेशन तक चलाने का आदेश दक्षिण पूर्व जोन से आया है। इससे झारखंड व बंगाल के हजारों यात्रियों को दिक्कत होगी। तीन घंटे के लाइन ब्लॉक में रेलवे क्रेन द्वारा लाइन के ऊपर दोनों तरफ से ओवरब्रिज पर गार्डर व एंगल लगाने की तैयारी में हैं।

लोकल ट्रेनें 27 को भी नहीं चलेंगी

कांड्रा और चांडिल स्टेशन के बीच अप-डाउन में टाटानगर-हटिया, टाटानगर-आसनसोल, टाटानगर-बरकाकाना मेमू 27 नवंबर, झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू 25, 27 और 28 नवंबर और टाटानगर-आसनसोल मेमू को 27 नवंबर को रद्द करने का आदेश दिया गया है, ताकि सबवे और एफओबी की मरम्मत कार्य हो सके। इस दौरान रांची-हावड़ा इंटरसिटी को टाटानगर के बजाय मिदनापुर होकर चलाने का आदेश है।

टाटा-बक्सर 23 से 25 तक नहीं चलेगी

आद्रा मंडल में लाइन मरम्मत कार्य के कारण टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस तीन दिन 23 से 25 नवंबर तक अप-डाउन में रद्द रहेगी। जबकि टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 24 नवंबर, टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस 24 नवंबर, झाड़ग्राम-धनबाद 24 नवंबर और टाटानगर-आसनसोल मेमू ट्रेन का परिचालन 24 नवंबर को रद्द करने का आदेश है। आद्रा-बाराभूम-आद्रा मेमू, आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू और आसनसोल-आद्रा मेमू, रांची-आसनसोल मेमू व आसनसोल-बाराभूम मेमू भी 24 नवंबर को रद्द है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें