श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन को जम्मू में दर्जनों एकड़ ‘मुफ्त’ जमीन आवंटित? विधानसभा में बवाल
- जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बीते शनिवार को श्रीलंका के कोच मुथैया मुरलीधरन के नाम पर जमकर बवाल हुआ है। खबरों के मुताबिक मुरलीधरन की सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी उन बड़ी कंपनियों में शामिल थी, जिन्हें पिछले साल कठुआ के भागथली इंडस्ट्रियल एस्टेट में जमीन आवंटित की गई थी।

जम्मू-कश्मीर के मौजूदा विधानसभा सत्र में बीते शनिवार को श्रीलंकाई खिलाड़ी के नाम दर्जनों एकड़ मुफ्त जमीन आवंटित करने के मामले पर हंगामा मच गया। विपक्षी पार्टियों ने श्रीलंका के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन को कठुआ जिले में जमीन आवंटित करने को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सीपीआई (एम) और कांग्रेस के विधायकों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक गैर भारतीय को जम्मू-कश्मीर की जमीन कैसे दी जा सकती है। वहीं सरकार ने आरोपों पर जांच का आश्वासन दिया है।
श्रीलंकाई क्रिकेटर को जम्मू-कश्मीर में जमीन आवंटित किए जाने पर सवाल उठाते हुए, कांग्रेस विधायक जी ए मीर ने कहा, “यह एक गंभीर मुद्दा है और इस पर गौर करने की जरूरत है।” वहीं मुरलीधरन का नाम लिए बिना सीपीआई (एम) विधायक एम वाई तारिगामी ने प्रश्नकाल के दौरान कहा, “एक श्रीलंकाई क्रिकेटर को जम्मू-कश्मीर में जमीन आवंटित की गई है। सरकार बताएगी कि ये कैसे हुआ?’’
मुरलीधरन की सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी
बता दें कि मुरलीधरन की सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी सेवलॉन बेवरेजेज उन बड़ी कंपनियों में शामिल थी जिन्हें पिछले साल कठुआ के भागथली इंडस्ट्रियल एस्टेट में जमीन आवंटित की गई थी। वहीं इस जमीन पर 21,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश भी हो चुका है। इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सेवलॉन बेवरेजेज को कठुआ में 1,600 करोड़ रुपये की एल्युमीनियम कैन प्रोडक्शन और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाने के लिए 206 कनाल यानी करीब 25 एकड़ जमीन आवंटित की गई है।
कृषि मंत्री ने दिया आश्वासन
इस बीच विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए राज्य के कृषि मंत्री जावेद अहमद डार ने कहा है कि सरकार को इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि एक पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर को इंडस्ट्रियल यूनिट बनाने के लिए मुफ्त कैसे दे दो गई और वह इसकी जांच करेंगे। उन्होंने कहा, “यह राजस्व विभाग से जुड़ा मामला है। हमारे पास कोई जानकारी नहीं है और हम तथ्यों को जानने के लिए इसकी जांच करेंगे।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।