कश्मीर में हत्याओं का सिलसिला जारी, आतंकियों ने दो विलेज डिफेंस गार्ड को मार डाला
- उधर, उत्तरी कश्मीर के सोपोर के सगीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों की ओर से तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी की आवाज सुनाई दी।
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का सिलसिला जारी है। गुरुवार सुबह आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की शाखा "कश्मीर टाइगर्स" ने एक हमले में दो विलेज डिफेंस गार्ड (VDG) सदस्यों को मार डाला। आतंकियों ने नजीर अहमद और कुलदीप कुमार की हत्या कर दी। दोनों किश्तवाड़ के ओहली कुंटवाड़ा के निवासी थे। अधिकारियों ने बताया कि ओहली-कुंतवाड़ा निवासी नजीर अहमद और कुलदीप कुमार बृहस्पतिवार सुबह अधवारी क्षेत्र के मुंजला धार जंगल में अपने मवेशियों को चराने गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। उन्होंने बताया कि अहमद और कुमार के शाम को अपने घर नहीं लौटने पर पुलिस दलों ने वहां तलाशी अभियान शुरू किया।
पाकिस्तान से संचालित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन से जुड़े ‘कश्मीर टाइगर्स’ ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हम सभी आतंकवादी संगठनों को नष्ट करने और इस बर्बर कृत्य का बदला लेने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।’’
आतंकी संगठन "कश्मीर टाइगर्स" की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "कुलदीप कुमार और नजीर अहमद विलेज डिफेंस गार्ड के सक्रिय सदस्य थे। वे आज सुबह घने जंगलों में मुजाहिदीन का पीछा कर रहे थे। मुजाहिदीन ने उन्हें पहले अनदेखा किया, लेकिन जब वे बहुत करीब आ गए, तब उन्हें रोका गया और पूछताछ के बाद उन्हें मार दिया गया। यह घटना उन लोगों के लिए एक चेतावनी है जो विलेज डिफेंस गार्ड में शामिल होने का विचार कर रहे हैं, अन्यथा उन्हें भी यही अंजाम भुगतना पड़ेगा।"
इसी दिन शाम को सुरक्षा बलों ने जब उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में एक तलाशी अभियान शुरू किया तो आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। उधर, उत्तरी कश्मीर के सोपोर के सगीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों की ओर से तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी की आवाज सुनाई दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने सगीपोरा में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान गोलीबारी की घटनाएं सामने आई, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वहां दो से तीन आतंकवादियों के एक घर में छिपे होने की संभावना है और फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।