Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़target killings of hindus in kashmir on new year 4 year old vihaan killed 7 injured

हिंदुओं के लिए काल बने आतंकी, अब 4 साल के विहान और 16 की समीक्षा की मौत; कल भी हुए थे 4 कल

विहान के अलावा घायलों की पहचान 14 साल की बच्ची कनाया शर्मा के तौर पर हुई है, जो विपन शर्मा की बेटी हैं। सभी जख्मी लोग भी हिंदू समुदाय के ही हैं। इससे पहले रविवार को 4 हिंदुओं का नाम पूछकर कत्ल हुआ था।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, राजौरीMon, 2 Jan 2023 06:42 PM
share Share

पूरी दुनिया में जब नए साल का जश्न मनाया जा रहा था, उसी दौरान रविवार शाम को कश्मीर के राजौरी में 4 हिंदुओं को उनका नाम पूछकर आतंकियों ने गोली मार दी। यही नहीं 7 लोग फायरिंग में जख्मी भी हो गए। यह कहर थमा भी नहीं था कि सोमवार को राजौरी के उसी धांगरी गांव में एक आईईडी ब्लास्ट उस वक्त हुआ, जब परिजनों को खोने से गम और गुस्से में डूबे लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस धमाके में भी 4 साल के मासूम बच्चे विहान 16 साल की समीक्षा की मौत हो गई। इसके अलावा 7 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। इन सभी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

विहान के अलावा घायलों की पहचान 14 साल की बच्ची कनाया शर्मा के तौर पर हुई है, जो विपन शर्मा की बेटी हैं। सक्षम शर्मा और वंशु शर्मा नाम के किशोर भी अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं। 5 साल की बच्ची सानवी शर्मा भी अस्पताल में एडमिट हैं। सानवी महज 4 साल के विहान की ही बहन है, जिसने बम धमाके में जख्मी होने के चलते अस्पताल में दम तोड़ दिया। आतंकियों के इस हमले ने एक बार फिर कश्मीर में हिंदुओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कब तक हिंदुओं का नाम पूछकर मारते रहेंगे

यही वजह है कि सोमवार सुबह ही धांगरी चौक पर मारे गए लोगों के परिजन शवों को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान लोगों ने मांग की कि हमें सुरक्षा मिलनी चाहिए। आखिर कब तक हिंदू समुदाय के लोग इस तरह नाम पूछकर मारे जाते रहेंगे। खुद एलजी को आकर इस पर बात करनी चाहिए। इस बीच एलजी मनोज सिन्हा की ओर से मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की राहत राशि और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की घोषणा की। 

घाटी के कई जिलों में लगातार हो रहीं टारगेट किलिंग

गौरतलब है कि बीते साल से ही कश्मीर में टारगेट किलिंग्स का दौर जारी है। श्रीनगर, पुलवामा, पुंछ, राजौरी समेत कई जिलों में हिंदुओं को पूछकर मारे जाने की घटनाएं हो रही हैं। तहसील कार्यालय, स्कूल और बैंकों तक को निशाना बनाया गया है। स्थानीय हिंदू और सिख समुदाय के लोगों के अलावा बाहरी मजदूरों को भी टारगेट किया गया है। अब तक आतंकवादी सुरक्षा बलों को ही निशाना बनाते आए थे, लेकिन बौखलाहट में अब वे आम लोगों को टारगेट कर रहे हैं। खासतौर पर हिंदू समुदाय पर हमला बोलकर वे लोगों को दहशत में लाना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें