अंधेरे का फायदा उठा एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश, बीएसएफ ने ढेर कर दिया
जम्मू-कश्मीर के अर्निया सेक्टर में एलओसी पर अंधेरे का फायदा उठाकर घुसपैठ करने की कोशिश हो रही थी। हालांकि बीएसएफ को संदिग्ध की जानकारी मिलने के बाद उसे ढेर कर दिया गया।
जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा में एलओसी पर आधी रात के बाद एक घुसपैठिए को मार गिराया गया। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने संदिग्ध हरकत देखकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया और पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने वाले को ढेर कर दिया। घटना अर्निया सेक्टर की है। अधिकारियों का कहना है कि रात करीब 2 बजे आतंकी मारा गया। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इससे पहले 24 जुलाई को भी बीएसएफ ने ड्रग तस्करी की कोशिश को नाकाम करदिया था और सांबा के रामगढ़ इलाके में एक संदिग्ध को मार गिराया था। 17 जुलाई को पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में घुसपैठ करने वाले दो आतंकियों को मार गिराया गया था।
सुरक्षाबलों ने बताया कि 23 जून को भी कश्मीर के कुपवाड़ा में एलओसी के पास आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन चार आतंकियों को मार गिराया गया था। उनके पास से गोला बारूद का जखीरा बरामद किया गया था। इसमें नौ एके सीरीज की राइफलें शामिल थीं। इसेक अलावा तीन पिस्तौल, ग्रेनेड, कई कारतूस बरामद हुए थे।
बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से ड्रग तस्करी को लेकर भी बार-बार घुसपैठ की कोशिश की जाती है। हालांकि सीमा पर तैनात जवान सतर्कता बरतते हुए उन्हें ढेर कर देते हैं. पंजाब में पाकिस्तान की सीम पर अकसर ड्रोन भी पाए जाते हैं जिनके जरिए ड्रग्स भेजने की कोशिश की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।