Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़security forces recover 4 ied tiffin boxes and Explosive from Rajouri

राजौरी में आतंकी साजिश नाकाम, सेना ने छापेमारी में 4 टिफिन बॉक्स IED और गोला-बारूद पकड़ा

जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना ने आतंक की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। यहां एक गांव में छापेमारी के दौरान सेना को 4 टिफिन बॉक्स आईईडी और गोला-बारूद बरामद हुआ है।

Gaurav Kala हिन्दुस्तान टाइम्स, जम्मूThu, 11 Jan 2024 05:39 PM
share Share

जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना ने आतंक की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने गुरुवार को राजौरी जिले के एक गांव से चार टिफिन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), एक वायरलेस सेट, एके गोला-बारूद और एक टेप रिकॉर्डर बरामद किया है। 1 जनवरी को आतंकी हमले में सात नागरिकों की मौत के बाद केंद्र ने पुंछ और राजौरी में सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ बल को भी तैनात किया है। सुरक्षा बलों द्वारा यह बरामदगी काफी अहम मानी जा रही है।

यह बरामदगी राजौरी जिले के हयातपुरा गांव में पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा शुरू किए गए तलाशी अभियान के दौरान की गई। हथियारों और विस्फोटकों की बरामदगी के बाद सेना ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 237वीं बटालियन की सी कंपनी के जवानों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर हयातपुरा-मंजाकोट इलाके में आज सुबह एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।" 

उन्होंने कहा, "तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने एक वायरलेस सेट, एक टेप रिकॉर्डर, 23 राउंड एके गोला बारूद और चार टिफिन बॉक्स आईईडी बरामद किए।"

गौरतलब है कि पिछले साल 1 जनवरी को धांगरी गांव में हुए आतंकी हमले में सात नागरिकों की मौत के बाद केंद्र ने सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने के लिए राजौरी और पुंछ सीआरपीएफ इकाइयों को शामिल किया है। दोनों जिलों में सेना और राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) की ऑपरेशनल इकाइयां भी तैनात हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें