Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Rajouri target killing Government Employee Shot Dead in jammu and kashmir

टारगेट किलिंग से फिर थर्रायी घाटी, राजौरी में सरकारी कर्मचारी को गोलियों से भूना; 5 दिन में दूसरी वारदात

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर टारगेट किलिंग की घटना सामने आई है। राजौरी में हमलावरों ने सरकारी कर्मचारी को गोलियों से भून दिया। पांच दिन में दूसरी वारदात।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, राजौरीMon, 22 April 2024 10:35 PM
share Share

जम्मू-कश्मीर में पांच दिन के भीतर टारगेट किलिंग की दूसरी वारदात सामने आई है। अज्ञात बंदूकधारियों ने एक सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना राजौरी के शादरा शरीफ इलाके की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मोहम्मद रजाक नामक एक युवक मस्जिद से बाहर निकल रहा था, इस दौरान उस पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। 

मरने वाला मोहम्मद रजाक (उम्र 40 वर्ष) समाज कल्याण विभाग में कर्मचारी था। बीते बुधवार को अनंतनाग में बिहार के एक मजदूर की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पांच दिन में दूसरी वारदात से घाटी में दहशत का माहौल है। फिलहाल हमलावरों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने मामले में जानकारी दी है कि घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

गौर हो कि अनंतनाग और हरपोरा जिलों में दो अप्रवासी लोगों की गोली मारकर हत्या करने के ठीक बाद राजौरी में यह तीसरी घटना है। दक्षिण कश्मीर के हरपोरा में पहले देहरादून के युवक को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी। इसके ठीक सप्ताह भर बाद बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने बिहार के एक श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पांच दिन बाद यानी 22 अप्रैल को राजौरी में सरकारी कर्मचारी की हत्या कर दी गई है।

जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग की वारदात तब सामने आई है जब अनंतनाग में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर पहुंच रहा है। यहां 7 मई को मतदान होना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें