Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़On coming to power in Jammu and Kashmir we will focus on tourism to remove unemployment promises Ghulam Nabi Azad

जम्मू-कश्मीर में सत्ता में आने पर हम बेरोजगारी दूर करने के लिए पर्यटन पर ध्यान देंगे, गुलाम नबी आजाद का वादा

उन्होंने कहा, ''बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने के लिए पर्यटन पर ध्यान दिया जाएगा। युवाओं को पर्यटन स्थलों पर होटल-रेस्तरां संचालित करने वाला और अन्य सेवा प्रदाता बनना चाहिए।''

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, श्रीनगरSun, 27 Aug 2023 10:53 PM
share Share

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में उनकी पार्टी डीपीएपी के सत्ता में आने पर वह बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे का हल करने के लिए पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने पर ध्यान देंगे। पुलवामा में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) की एक रैली में आजाद ने यह भी कहा कि भूस्खलन के चलते रामबन और बनिहाल के बीच राजमार्ग अवरूद्ध होने की पुरानी समस्या का वह सत्ता में आने पर समाधान करेंगे। 

उन्होंने कहा, ''बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने के लिए पर्यटन पर ध्यान दिया जाएगा। युवाओं को पर्यटन स्थलों पर होटल-रेस्तरां संचालित करने वाला और अन्य सेवा प्रदाता बनना चाहिए। स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलना चाहिए। युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे जिलों में जाने की जरूरत नहीं होनी चाहिए।'' आजाद ने कहा कि विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र बनाने के लिए जिन दो चीजों की जरूरत है, वे सड़क संपर्क और बिजली हैं। उन्होंने कहा, ''चाहे शादीमार्ग हो या गुलशनमार्ग, हमें उसे गुलमर्ग की तरह बनाना होगा, ताकि दुनियाभर से लोग आएं। 

उन्होंने आगे कहा कि उसके लिए दो चीजों -- बिजली की आपूर्ति और सड़क संपर्क -- की जरूरत है।'' उन्होंने कहा कि ''फलों की ढुलाई के लिए रामबन और बनिहाल के बीच का सड़क-खंड समस्या बन गया है। यह 20 किलोमीटर लंबा खंड साल में करीब करीब छह महीने बंद ही रहता है, जिस कारण हमारे फल काजीगुंड तक पहुंचते हैं और वहीं सड़ जाते हैं।'' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें