Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Army launches massive search operation on Rajouri-Poonch border to eliminate terrorists

आतंकियों के खात्मे से ही पूरा होगा पुंछ का बदला, सेना ने राजौरी-पुंछ बॉर्डर किया सील

पुंछ में जेसीओ समेत पांच जवानों को खोने के बाद सेना ने राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों के बीच जंगलों में आतंकियों के खात्मे के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सेना के अधिकारियों के मुताबिक, आज...

Gaurav Kala हिन्दुस्तान टाइम्स, जम्मूTue, 12 Oct 2021 05:38 PM
share Share

पुंछ में जेसीओ समेत पांच जवानों को खोने के बाद सेना ने राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों के बीच जंगलों में आतंकियों के खात्मे के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सेना के अधिकारियों के मुताबिक, आज सुबह राजौरी जिले के पंगई इलाके के पास जंगल में सेना के पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बता दें कि पुंछ में सेना के पांच जवानों को निशाना बनाने के बाद आतंकी पंगई इलाके के पास जंगलों में भाग गए थे।

जम्मू कश्मीर में रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार तड़के सुरनकोट में डेरा की गली (डीकेजी) के पास चमरेर जंगल में सेना के तलाशी दल पर भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने गोलीबारी कर दी थी, जिसमें एक जेसीओ सहित पांच जवान शहीद हो गए थे। इस मुठभेड़ के बाद आतंकी पास के पंगई जंगल में भाग गए, जो राजौरी के थानामंडी के अधिकार क्षेत्र में आता है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि पूरे जंगल बेल्ट की घेराबंदी कर दी गई है और छिपे हुए आतंकवादियों को मारने के लिए तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस और सेना के अधिकारी भी अभियान की निगरानी के लिए इलाके में पहुंच गए हैं।

बता दें कि 10 और 11 अक्टूबर की दरम्यानी रात को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ-राजौरी जिलों की सीमा के पास शाहदरा के इलाके में एक आतंकवादी विरोधी अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों से मुठभेड़ में जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए थे। शहीद होने वालों में नायब सूबेदार (जेसीओ) जसविंदर सिंह सेना पदक विजेता थे। वहीं, शहीद होने वाले जवानों नायक मंदीप सिंह, सिपाही गज्जन सिंह, सराज सिंह और वैशाख एच थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें