Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Amarnath Yatra 2023 Pakistan-based terrorists are planning a terror attack on yatra Kashmir

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा, पाकिस्तान ने इन दहशतगर्दों को सौंपा जिम्मा; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों आतंकवादी सोशल मीडिया के जरिए डोडा और पुंछ क्षेत्र के युवाओं को बरगला रहे हैं और इस तरह वे ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) की संख्या बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, श्रीनगरTue, 6 June 2023 04:32 PM
share Share

पाकिस्तान स्थित आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की योजना बना रहे हैं। आतंकवादी यात्रा को बाधित करने के लिए सुरक्षा बलों और अमरनाथ यात्रा के काफिले को निशाना बना सकते हैं। रफीक नाई और मोहम्मद अमीन बट उर्फ अबु खुबैब को अमरनाथ यात्रा पर हमले की जिम्मेदारी दी गई है। वार्षिक अमरनाथ यात्रा एक जुलाई को शुरू होगी और उसका समापन 31 अगस्त को होगा।

इंडिया टुडे टीवी ने सूत्रों के हवाले बताया कि रफीक नाई और मोहम्मद अमीन बट दोनों को राजौरी-पुंछ, पीर पंजाल और चिनाब घाटी क्षेत्रों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का काम भी सौंपा गया है। रफीक नाई पुंछ जिले के मेंढर का रहने वाला है, जबकि खूबाब डोडा जिले का रहने वाला है। फिलहाल दोनों पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से ऑपरेट कर रहे हैं। इंडिया टुडे के हाथ खुबैब के घर की तस्वीर लगी है, जहां उनका परिवार अब भी रहता है। 

सुरक्षा एजेंसियां लगातार उनके परिवार और उनके घर पर नजर रख रही हैं क्योंकि उन्हें शक है कि उनके परिवार के सदस्य उनसे लगातार संपर्क में हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, दोनों आतंकियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने जम्मू क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का जिम्मा सौंपा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों आतंकवादी सोशल मीडिया के जरिए डोडा और पुंछ क्षेत्र के युवाओं को बरगला रहे हैं और इस तरह वे ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) की संख्या बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। आतंकी युवाओं को आतंक की राह पर धकेलने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय होने के कारण दोनों आतंकी घुसपैठ के सभी रास्ते जानते हैं। इसके चलते सीमावर्ती इलाकों के आसपास सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

इस बीच उत्तरी सेना के जनरल अधिकारी कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए रविवार को यहां राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने अमरनाथ यात्रा, 2023 के लिए सुरक्षा बलों द्वारा की गई विस्तृत व्यवस्था के बारे में भी उपराज्यपाल को जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश में शांति बहाल करने और उसे बनाए रखने में सेना द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें