Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़revenge of Pahalgam terror attack 42 terrorist launch pads have been identified in PoK near LoC

पहलगाम का बदला लेने की तैयारी तेज, LoC के पास PoK में 42 आतंकी लॉन्च पैड की हुई पहचान

भारतीय सेना PoK में गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुई है। संचालन विकल्पों में सटीक निगरानी के विस्तार और घुसपैठ रोधी ग्रिड को सुदृढ़ करना शामिल है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम का बदला लेने की तैयारी तेज, LoC के पास PoK में 42 आतंकी लॉन्च पैड की हुई पहचान

पहलगाम आतंकी हमले के महज 40 घंटे के भीतर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी लॉन्च पैड्स और प्रशिक्षण शिविरों की पहचान कर ली है। आपको बता दें कि इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। इंटेलिजेंस इनपुट्स के अनुसार, ये ठिकाने कई महीनों से भारतीय एजेंसियों की निगरानी में थे। सेना ने इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को विस्तृत ब्रीफिंग दी है, जिसमें विकल्प और रणनीतिक सिफारिशें भी शामिल हैं।

भारतीय सेना PoK में गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुई है। संचालन विकल्पों में सटीक निगरानी के विस्तार और घुसपैठ रोधी ग्रिड को सुदृढ़ करना शामिल है। एक अनुमान है कि लगभग 150–200 प्रशिक्षित आतंकी विभिन्न शिविरों में तैनात हैं, जो घुसपैठ की तैयारी में हैं। पाकिस्तान सेना इन प्रयासों को सीधे समर्थन दे रही है। हाल ही में बत्ताल सेक्टर में एक घुसपैठ की कोशिश को विफल किया गया, जिसमें पाकिस्तानी सेना की 642 मुजाहिद बटालियन को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकियों की स्थिति

जम्मू-कश्मीर में 60 विदेशी आतंकी सक्रिय हैं, जो हिज़्बुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं। 17 स्थानीय आतंकी भी फिलहाल घाटी में सक्रिय हैं। 42 आतंकी लॉन्च पैड एलओसी के पास PoK में सक्रिय हैं, जिनमें करीब 130 आतंकी मौजूद हैं। कश्मीर घाटी में 70, जबकि जम्मू, राजौरी और पुंछ में लगभग 60–65 आतंकी सक्रिय हैं। इनमें से 115 पाकिस्तानी नागरिक बताए गए हैं।

LOC पर हाई अलर्ट और संघर्ष विराम उल्लंघन

भारतीय कार्रवाई की आशंका को देखते हुए पाकिस्तान सेना ने एलओसी पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष अब तक तीन बार संघर्ष विराम का उल्लंघन हो चुका है। इस दौरान 5 आतंकी भारतीय सेना के हाथों मारे गए हैं।

आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की तैयारी संभव

घटना के बाद जिस प्रकार से रणनीतिक स्तर पर गतिविधियां तेज हुई हैं, उससे संकेत मिलता है कि भारत सीमापार स्थित आतंकी ठिकानों के विरुद्ध सटीक और लक्षित कार्रवाई की दिशा में बढ़ सकता है। भारतीय एजेंसियों का फोकस अब आतंकियों की गतिविधियों को रोकने से आगे बढ़कर, उनके आधारभूत ढांचे को जड़ से खत्म करने पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें