Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Rapid action against terrorists in Kashmir Lashkar Jamil Ahmed house blown up

कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, लश्कर के जमील अहमद का घर उड़ाया

हमले के बाद पिछले तीन दिनों में सुरक्षाबलों ने जिला अधिकारियों के साथ मिलकर घाटी में कई आतंकवादियों को निशाना बनाया है। उनकी संपत्तियों को नष्ट किया है और उन्हें आईईडी से उड़ा दिया है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 08:26 AM
share Share
Follow Us on
कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, लश्कर के जमील अहमद का घर उड़ाया

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षाबलों के द्वारा दनादन कार्रवाई की जा रही है। अब तक कश्मीर में आठ आतंकवादियों के घरों को या तो बम से उड़ा दिया गया है या फिर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी जमील अहमद के घर को सुरक्षाबलों ने उड़ा दिया। आपको बता दें कि पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।

इससे एक दिन पहले कश्मीर में दो सक्रिय लश्कर आतंकवादियों के घरों को भी उड़ा दिया गया था। इनमें से एक शोपियां जिले में अदनान शफी का था, जबकि दूसरा फारूक अहमद का था जो वर्तमान में पाकिस्तान से अपनी आतंकी गतिविधियां चला रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पिछले तीन दिनों में सुरक्षाबलों ने जिला अधिकारियों के साथ मिलकर घाटी में कई आतंकवादियों को निशाना बनाया है। उनकी संपत्तियों को नष्ट किया है और उन्हें आईईडी से उड़ा दिया है।

आपको बता दें कि शोपियां के छोटीपोरा गांव में लश्कर कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे का घर भी मलबे में तब्दील कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, कुट्टे पिछले 3-4 वर्षों से आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय था और कई हमलों में शामिल रहा है। वहीं, कुलगाम के मतलाम इलाके में सक्रिय आतंकी जाहिद अहमद का घर भी ढहा दिया गया।

पुलवामा के मुर्रन क्षेत्र में आतंकी अहसन उल हक का घर विस्फोट से उड़ाया गया। अहसन ने 2018 में पाकिस्तान में आतंकी प्रशिक्षण लिया था और हाल ही में घाटी में फिर से सक्रिय हुआ था। इसके अलावा, लश्कर आतंकी एहसान अहमद शेख का दो मंजिला मकान भी ध्वस्त कर दिया गया, जो जून 2023 से सक्रिय है। हैरिस अहमद के घर को भी उड़ा दिया गया। वह 2023 से आतंक में लिप्त है। पुलवामा के कचिपोरा स्थित घर को विस्फोट से उड़ाया गया।

इससे पहले गुरुवार रात को पहलगाम हमले में शामिल अदिल हुसैन और आसिफ शेख के घर भी विस्फोट से नष्ट किए गए। जानकारी के अनुसार, इनके घरों में विस्फोटक सामग्री भी रखी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें